गजब! इस अफसर ने हाथों से पकड़ी हवा में झूलती लॉरी

इंग्लैंड
पुलिसकर्मी हमेशा लोगों की मदद के लिए आगे रहते हैं। चाहे वह सड़क दुर्घटना हो या कोई और आपराधिक घटना लोग मदद के लिए हमेशा पुलिस के पास ही जाते हैं। ऐसा ही एक वाकया इंग्लैंड के वेस्ट यॉर्कशायर में देखने को मिला जहां एक पुलिस अफसर ने बहादुरी दिखाते हुए अपनी जान पर खेलकर एक लॉरी चालक की जान बचाई। यह घटना उस वक्त हुई जब पुलिस अफसर मार्टिन अपनी ड्यूटी पर थे।

बीते शुक्रवार की सुबह मार्टिन वेस्ट यॉर्कशायर में पट्रोलिंग कर रहे थे तभी उन्हें A1 हाइवे पर एक सड़क दुर्घटना के बारे में सूचना मिली। ऑफिसर मार्टिन घटनास्थल पर पहुंचने वाले पहले व्यक्ति थे। जब मार्टिन वहां पहुंचे तो उन्होंने पाया कि वह लॉरी पुल से लटक रही थी और लॉरी का चालक अंदर ही फंसा हुआ था। आस-पास से गुजर रही गाड़ियों और हवा के कारण लॉरी बार-बार हिल भी रही थी। इसके बाद बिना एक पल गंवाए मार्टिन ने लॉरी के टायर को पकड़ लिया और अपने साथियों को इस बात की सूचना दी। मार्टिन ने लगातार 15 मिनट तक ऐसे ही लॉरी के टायर को पकड़े रखा ताकि हवा के कारण लॉरी पुल से नीचे न गिर जाए। इसके बाद बचाव दल ने आकर उस लॉरी ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकाला।

मार्टिन ने कहा कि वे 15 मिनट काफी लंबे थे। मैंने ड्राइवर को कहा कि वह घबराए नहीं, हम उसे निकाल लेंगे। इस घटना की तस्वीरें मार्टिन ने ट्विटर पर भी शेयर कीं जो काफी वायरल हो रही हैं। इस ट्वीट को करीब 2 हजार लोगों ने रीट्वीट भी किया है।

कई लोगों ने मार्टिन के इस बहादुरी भरे कारनामे के लिए उनकी तारीफ भी की। कई यूजर्स ने उन्हें हीरो और सुपरमैन तक कह डाला।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Britain News in Hindi, ब्रिटेन समाचार, Latest Britain Hindi News, ब्रिटेन खबरें