सचिन तेंडुलकर ने टीम इंडिया के ‘सुपरमैन’ कैफ को जन्मदिन पर दी बधाई
|नई दिल्ली
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ शुक्रवार को 37 वर्ष के हो गए। इस मौके पर कैफ को कई खिलाड़ियों की ओर से शुभकामनाएं मिलीं लेकिन दिग्गज सचिन तेंडुलकर से मिली बधाई ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा। सचिन ने मोहम्मद कैफ को भारत का ‘सुपरमैन’ कहा और कैच लेते हुए उनकी एक फोटो भी पोस्ट की।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ शुक्रवार को 37 वर्ष के हो गए। इस मौके पर कैफ को कई खिलाड़ियों की ओर से शुभकामनाएं मिलीं लेकिन दिग्गज सचिन तेंडुलकर से मिली बधाई ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा। सचिन ने मोहम्मद कैफ को भारत का ‘सुपरमैन’ कहा और कैच लेते हुए उनकी एक फोटो भी पोस्ट की।
सचिन ने कैफ की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘टीम इंडिया के हमारे अपने सुपरमैन को जन्मदिन की शुभकामनाएं। बस कैप मिसिंग है कैफू। आपका दिन और साल शानदार हो @MohammadKaif’। 37 साल के कैफ ने भी सचिन के ट्वीट पर जवाब देते हुए कहा, ‘आपकी शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया सचिन पाजी।’
सचिन तेंदुलकर का ट्वीट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में जन्मे कैफ टीम इंडिया के लिए 125 वनडे मैच खेले जिनकी 110 पारियों में उन्होंने कुल 2753 रन बनाए। इसके अलावा कैफ 13 टेस्ट मैच भी खेले जिनकी 22 पारियों में उन्होंने कुल 624 रन बनाए। वह भारत के लिए आखिरी बार नवंबर 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे खेले।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।