भाजपा नेता की हत्या के मामले में पूर्व विधायक ने कोर्ट में किया सरेंडर
|भारतीय जनता पार्टी के एक स्थानीय नेता की हत्या में आरोपी कांग्रेस के पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा ने मंगलवार को गाजियाबाद की एक अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। विधायक के आत्मसमर्पण करने की खबर की पुष्टि गाजियाबाद पुलिस की ओर से की गई है।
इससे पहले पुलिस ने शर्मा पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था। इसके साथ ही अदालत ने शर्मा की संपत्ति को कुर्क करने का आदेश जारी किया था। पुलिस की इन कार्रवाइयों के बाद साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र के विधायक रह चुके शर्मा ने आत्मसमर्पण कर दिया।
डासना जेल में भेजे गए अमरपाल शर्मा
जानकारी के अनुसार शर्मा को आत्मसमर्पण के बाद डासना जेल भेजा गया है। इससे पहले पुलिस ने खोड़ा कालोनी में भाजपा नेता गजेंद्र भाटी की हत्या के आरोप में सुपारी किलर को गिरफ्तार किया था। आरोप है कि इस हत्या के लिए दस लाख का सौदा हुआ था। गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एच.एन.सिंह ने कहा कि इस सुपारी किलर ने माना है कि उसने शर्मा के कहने पर भाटी की हत्या की थी।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
UP News in Hindi, उत्तर प्रदेश समाचार – Latest UP News in Hindi, Uttar Pradesh News