भारतीय स्कूल टीम चीन को हराकर हॉकी टूर्नमेंट के फाइनल में
|भारत की स्कूली टीम ने सोमवार को भोपाल में चीन के खिलाफ 11-0 की एकतरफा जीत के साथ पांचवीं एशियाई स्कूल हॉकी चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है। मेजबान टीम का सामना फाइनल में मलयेशिया से होगा जिसने एक अन्य सेमीफाइनल में सिंगापुर को 12-1 से हराया।
भारत की ओर से मोहम्मद अलीशान ने 6 गोल दागे। उन्होंने 28वें, 32वें, 51वें, 66वें, 67वें और 70वें मिनट में मैदानी गोल किया। राहुल कुमार राजभर (पहले मिनट), प्रताप लाकड़ा (18वें मिनट), आकाश एक्का (34वें मिनट), सैफ मोहम्मद खान (43वें मिनट) और मनीप करकेटा (68वें मिनट) ने भी गोल किए। इस बीच सातवें और आठवें स्थान के मुकाबले में यूएई ने नेपाल को 6-2 से हराया। यूएई ने सातवां जबकि नेपाल ने आठवां स्थान हासिल किया। भारतीय स्कूल टीम चीन को हराकर हॉकी टूर्नमेंट के फाइनल में
भोपाल
भारत की स्कूली टीम ने सोमवार को भोपाल में चीन के खिलाफ 11-0 की एकतरफा जीत के साथ पांचवीं एशियाई स्कूल हॉकी चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है। मेजबान टीम का सामना फाइनल में मलयेशिया से होगा जिसने एक अन्य सेमीफाइनल में सिंगापुर को 12-1 से हराया।
भारत की ओर से मोहम्मद अलीशान ने 6 गोल दागे। उन्होंने 28वें, 32वें, 51वें, 66वें, 67वें और 70वें मिनट में मैदानी गोल किया। राहुल कुमार राजभर (पहले मिनट), प्रताप लाकड़ा (18वें मिनट), आकाश एक्का (34वें मिनट), सैफ मोहम्मद खान (43वें मिनट) और मनीप करकेटा (68वें मिनट) ने भी गोल किए। इस बीच सातवें और आठवें स्थान के मुकाबले में यूएई ने नेपाल को 6-2 से हराया। यूएई ने सातवां जबकि नेपाल ने आठवां स्थान हासिल किया।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।