सीरिया में शरणार्थी शिविर पर आत्मघाती हमले

दमिश्क
जॉर्डन की सीमा से सटे सीरिया के एक शरणार्थी शिविर में शनिवार को एक आत्मघाती हमला हुआ। खबरों के मुताबिक, जॉर्डन की सीमा से सटे सीरिया के रुकबान शिविर में विस्फोट हुआ। इस घटना में कई लोग घायल हो गए।

ब्रिटेन की मानवाधिकार संस्था सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर हयूमन राइट्स का कहना है कि इस विस्फोट के बाद अज्ञात युद्धमिवान क्षेत्र के ऊपर उड़ते दिखाई दिए। संस्था का कहना है कि रुकबान शिविर के पास तनफ क्षेत्र में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) और विद्रोही गुट के बीच संघर्ष हुए। अन्य मानवाधिकार कार्यकर्ताओं का कहना है कि विस्फोट में 5 लोगों की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि विद्रोही गुट को निशाना बनाने के लिए ISIS ने यह हमला किया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

ASIAN Countries News in Hindi, बाकी एशिया समाचार, Latest ASIAN Countries Hindi News, बाकी एशिया खबरें