सऊदी किंग के प्लेन की सीढ़ियां भी बनीं हैं सोने से, जकार्ता में ऐसा था माहौल

इंटरनेशनल डेस्क. सऊदी अरब के किंग सलमान बुधवार को इंडोनेशिया पहुंच गए। जकार्ता एयरपोर्ट पर किंग के स्वागत के लिए इंडोनेशिया के प्रेसिडेंट जोको विडोडो भी मौजूद थे। वहीं, किंग के एयरपोर्ट पहुंचने से पहले उनकी लग्जरी कारों का काफिला एयरपोर्ट पर मौजूद था। इसके अलावा जिन-जिन सड़कों से किंग का काफिला गुजरा, वहां हजारों की संख्या में मौजूद लोगों ने उनका जबर्दस्त रूप से स्वागत किया। 450 टन से ज्यादा का सामान लेकर पहुंचे हैं इंडोनेशिया…   – खास बात ये कि सलमान 450 टन से ज्यादा सामान के साथ यहां पहुंचे हैं। – सुल्तान के सामान में दो मर्सिडीज-बेंज लिमज़ीन और दो ऑटोमैटिक एस्केलेटर भी शामिल हैं। – इससे भी खास ये कि किंग सलमान जिस प्लेन से इंडोनेशिया पहुंचे उसकी सीढ़ियां तक सोने से जड़ी हुईं हैं। – किंग सलमान का काफिले में 1000 लोग शामिल हैं। काफिले में 10 मंत्री और कई शहजादे भी शामिल हैं।  – सलमान छुट्टियां बिताने के लिए इंडोनेशिया पहुंचे हैं। वे 9 मार्च तक यहीं रहेंगे।  – इस दौरान वे इंडोनेशिया के साथ आर्थिक संबंध मजबूत करने भी भी चर्चा करेंगे।   50 सालों में…

bhaskar