संघ-भाजपा के गले की हड्डी बने षणमुगनाथन, नहीं सूझ रहा बचाव के रास्ते

मेघालय के राज्यपाल पद से इस्तीफा देने वाले वी. षणमुगनाथन के बारे में सामने आ रही जानकारियों ने संघ और भाजपा को सकते में डाल दिया है। इस मामले में अपनी छवि बचाने और षणमुगनाथन से दूरी बनाने में संघ और भाजपा दोनों को पसीना छूट रहा है।

Patrika : India’s Leading Hindi News Portal