देश के प्रमुख जलाशयों में पानी का स्तर घटा; बिजली उत्पादन, सिंचाई और पीने के पानी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

इस समय इन बांधों में मात्र 3.92 बीसीएम पानी यानी 20 फीसद पानी रह गया है। पिछले साल की इसी अवधि में इन बांधों में 40 फीसद पानी था। दस वर्षों के औसत जल भंडारण 32 फीसद से भी इस साल पानी कम हो गया है।

Jagran Hindi News – news:national