आलू के छिलकों के 10 हटके USE, शायद ही जानते हों आप
|यूटिलिटी डेस्क। धूप में निकलने से स्किन टैन हो गई है, सनबर्न हो गया है या किसी कीड़े ने काट लिया है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। ब्यूटी एक्सपर्ट निक्की बावा के अनुसार, इस तरह के सभी प्रॉब्लम का सोल्यूशन है- आलू का छिलका। आलू के छिलके स्किन रिलेटेड प्रॉब्लम्स के साथ ही क्लीनिंग और गार्डनिंग में भी हेल्प कर सकती हैं। dainikbhaskar.com आपको बताने जा रहा है कि आलू के छिलके किन-किन कामों में यूज किए जा सकते हैं। ऐसी ही काम की खबरों के लिए क्लिक करें हमारा यूटिलिटी सेक्शन