Gardening Tips : घर पर ही उगा सकते हैं टमाटर, जानें प्रॉसेस

यूटिलिटी डेस्क। घर में ही सब्जियां लगाने का शौक हैं तो उनका ठीक से ध्यान भी रखना होता है, खासतौर से टमाटर जैसे पौधे का। नहीं तो वे कभी ठीक से ग्रोथ नहीं कर सकते। अच्छी ग्रोथ के लिए जरूरी नहीं कि मार्केट में मिलने वाले केमिकल्स ही यूज किए जाए। घर में भी अच्छे ऑप्शंस है और उनमें से ही एक है अंडा का छिलका। ये टमाटर के लिए बहुत फायदेमंद है। dainikbhaskar.com आपको बताने जा रहा है कि इसके अलावा आप कैसे टमाटर के पौधों का ख्याल रख सकते हैं।    मिट्टी में अंडे के छिलके मिलाने से टमाटर का पौधा अच्छा ग्रोथ करता है। ऐसे ही टिप्स पढ़ें अगली स्लाइड्स में…

bhaskar