झुलसा देने वाली गर्मी ने रिकॉर्ड तोड़ा, ये हैं देश की 10 सबसे गर्म जगह

नई दिल्ली. देशभर में गर्मी से हर कोई परेशान है। पिछले 15 दिन से 10 राज्यों में लू और गर्म हवाएं चलने का अलर्ट जारी हो चुका है। इस बार राजस्थान का फलौदी (51 डिग्री सेल्सियस) सबसे गर्म रहा है, यहां गर्मी ने 60 साल का रिकॉर्ड तोड़ा। दूसरी ओर अहमदाबाद में 100 साल की रिकॉर्ड तोड़कर पारा 49 डिग्री तक पहुंच गया। साउथ में टिट्लागढ़ और नॉर्थ में हिसार गर्मी से बेहाल है। वेदर साइंटिस्ट्स की मानें तो 2015 के मुकाबले इस बार भारत में गर्मी बढ़ी है। आगे की स्लाइड्स में पढ़ें, एक साल में कितना ऊपर पहुंचा पारा… 

bhaskar