नोटबंदी: ट्विटर पर लोग सहवाग से पूछ रहे हैं सवाल
|माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर वीरेंद्र सहवाग अक्सर अपने बेबाक ट्वीट को लेकर छाए रहते हैं। जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 रुपये के नोट पर बैन का ऐलान किया है, तब से वीरू एक के बाद एक नोट बैन पर रोचक ट्वीट कर रहे हैं। अपने ट्वीट से वीरू प्रधानमंत्री के इस फैसले के पूरे समर्थन में नजर आ रहे हैं।
Shaheed Hanumanthappa waited 6days,35ft under snow,in-45°C,in hope of being rescued.
Surely,we can wait few hrs in line to rescue Our Nation pic.twitter.com/TKvpsZ3KCH— Virender Sehwag (@virendersehwag) November 14, 2016
इस विस्फोटक बल्लेबाज ने अपने एक ट्वीट में लिखा कि ‘देश के लिए शहीद हनुमनथप्पा ने -45 डिग्री से. तापमान में 35 फीट गहरी बर्फ में 6 दिन तक मौत से लड़ाई लड़ी।
नि:संदेह, अपने देश को बचाने के लिए हम भी कुछ घंटे लाइन में लग सकते हैं।’
.@virendersehwag Paaji, How many hours you have waited? Long queues are the results of Govts mismanagement in the currency distribution.
— Sowmya (@SoGe89) November 14, 2016
बैन हुए पुराने नोट बदलकर नए नोटों को हासिल करने के लिए बैंकों और एटीएम की लाइन में लगे लोग वीरू के इस ट्वीट के बाद उनसे सवाल पूछ रहे हैं कि ये बाते करने से पहले सहवाग यह बताएं कि वह खुद कितनी देर बैंक की लाइन में लगे हैं। एक ने तो ट्वीटर पर इस पूर्व क्रिकेटर से यहां तक पूछ लिया कि वह किस बैंक कि किस ब्रांच में लाइन में लगे थे ये बताएं।
@virendersehwag which bank did u stand in Q at?
— Saileena (@saileenas) November 14, 2016
सहवाग के इस ट्वीट पर लोगों ने नए नोट पाने के अपने संघर्ष की कहानी बयां की है। वीरू के इस ट्वीट को अब तक करीब 27 हजार लोग पसंद कर चुके हैं और करीब 17 हजार लोग रिट्वीट कर चुके हैं।
@saileenas he has privileged banking. His cash would have come home 🙂 @rowdursrini @virendersehwag
— Priyashmita Guha (@priyashmita) November 14, 2016
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Cricket News in Hindi, Latest Cricket News, क्रिकेट समाचार – Navbharat Times