नोटबंदी: ट्विटर पर लोग सहवाग से पूछ रहे हैं सवाल

नई दिल्ली
माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर वीरेंद्र सहवाग अक्सर अपने बेबाक ट्वीट को लेकर छाए रहते हैं। जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 रुपये के नोट पर बैन का ऐलान किया है, तब से वीरू एक के बाद एक नोट बैन पर रोचक ट्वीट कर रहे हैं। अपने ट्वीट से वीरू प्रधानमंत्री के इस फैसले के पूरे समर्थन में नजर आ रहे हैं।

इस विस्फोटक बल्लेबाज ने अपने एक ट्वीट में लिखा कि ‘देश के लिए शहीद हनुमनथप्पा ने -45 डिग्री से. तापमान में 35 फीट गहरी बर्फ में 6 दिन तक मौत से लड़ाई लड़ी।
नि:संदेह, अपने देश को बचाने के लिए हम भी कुछ घंटे लाइन में लग सकते हैं।’

बैन हुए पुराने नोट बदलकर नए नोटों को हासिल करने के लिए बैंकों और एटीएम की लाइन में लगे लोग वीरू के इस ट्वीट के बाद उनसे सवाल पूछ रहे हैं कि ये बाते करने से पहले सहवाग यह बताएं कि वह खुद कितनी देर बैंक की लाइन में लगे हैं। एक ने तो ट्वीटर पर इस पूर्व क्रिकेटर से यहां तक पूछ लिया कि वह किस बैंक कि किस ब्रांच में लाइन में लगे थे ये बताएं।

सहवाग के इस ट्वीट पर लोगों ने नए नोट पाने के अपने संघर्ष की कहानी बयां की है। वीरू के इस ट्वीट को अब तक करीब 27 हजार लोग पसंद कर चुके हैं और करीब 17 हजार लोग रिट्वीट कर चुके हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Cricket News in Hindi, Latest Cricket News, क्रिकेट समाचार – Navbharat Times