ट्राई ने एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया पर 3050 करोड़ के जुर्माने की सिफारिश की

नई दिल्ली
टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी (TRAI) ने भारती एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया पर 3050 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाने का सुझाव दिया है। यह जुर्माना रिलायंस जियो को इंटरकनेक्शन सुविधा नहीं देने पर लगाया जा रहा है। भारती एयरटेल और वोडाफोन प्रति सर्किल (21 सर्किल) के हिसाब से 50 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। आइडिया पर भी इसी हिसाब से 19 सर्किल के लिए जुर्माना लगाया गया है।

5 सितंबर को अपनी सर्विस लॉन्च करने वाली रिलायंस जियो ने ट्राई से शिकायत की थी। जियो की शिकायत थी कि दूसरी टेलिकॉम कंपनियां उसे पर्याप्त संख्या में इंटरकनेक्शन उपलब्ध नहीं करवा रही हैं। इसका नतीजा जियो के नेटवर्क में भारी संख्या में कॉल फेल होने के रूप में सामने आ रहा है। ट्राई ने इसके बाद टेलिकॉम डिपार्टमेंट को तीन बड़ी कंपनियों पर जुर्माना लगाने का सुझाव दिया है।

ट्राई ने पाया कि ये कंपनियां लाइसेंस शर्तों को पालन नहीं कर रही हैं। ट्राई ने कहा कि इंटरकनेक्शन नहीं देने का उद्देश्य कंपीटिशन को दबाना है और यह उपभोक्ता हितों के खिलाफ है। हालांकि ट्राई ने लाइसेंस रद्द करने का सुझाव नहीं दिया क्योंकि यह उपभोक्ताओं के लिए असुविधा की बड़ी वजह बन सकता है। रिलायंस जियो ने कहा कि ऑपरेटर्स की तरफ से पर्याप्त इंटरकनेक्शन सुविधा नहीं मिलने की वजह से एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया सेल्युलर नेटवर्क पर उसकी 75 फीसदी कॉल फेल हो जा रही हैं।

सर्विस क्वॉलिटी के नियमों के मुताबिक इंटरकनेक्ट के बिंदु पर प्रति एक हजार कॉल में से 5 से अधिक कॉल फेल नहीं होनी चाहिए। हालांकि जुर्माने के संबंध में जब कंपनियों से संपर्क किया गया तो उन्होंने जवाब देने से इनकार कर दिया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business