ब्रिटिश PM ने कहा, ‘आतंक से लड़ते हुए पाक ने दिए बलिदान’

लंदन
ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टरीसा मे ने अपने भारत दौरे के पहले एक ऐसा बयान दिया है, जिससे शायद भारत खुश नहीं होगा। टरीसा ने मंगलवार को आतंकवाद से लड़ने में ‘बलिदान’ देने के लिए पाकिस्तान की तारीफ की। टरीसा उस याचिका पर जवाब दे रही थीं, जिसमें पाकिस्तान द्वारा आतंकवादियों को पनाह देने के लिए ब्रिटेन सरकार से उसकी निंदा करने की अपील की गई थी।

‘आतंकवादियों के सुरक्षित पनाहगाह मुहैया कराने के लिए ब्रिटिश सरकार द्वारा पाकिस्तान की सख्त निंदा किए जाने की’ मांग करने वाली यह याचिका ब्रिटेन की सरकारी वेबसाइट पर अपलोड की गई है। अभी तक इसपर 10,000 से भी ज्यादा लोगों ने हस्ताक्षर किया है। ब्रिटेन के नियमों के मुताबिक, इतनी बड़ी संख्या में हस्ताक्षर पाने वाली याचिका पर सरकार को प्रतिक्रिया देनी पड़ती है। ब्रिटेन के विदेश व राष्ट्रमंडल ऑफिस (FCO) की ओर से दिए गए जवाब में कहा गया, ‘आतंकवाद का विरोध करते हुए पाकिस्तान ने काफी बलिदान दिए हैं। ब्रिटेन ने लगातार पाकिस्तान के सामने यह बात रखी है कि उसे अपनी सीमा में सक्रिय आतंकवादी समूहों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करने की जरूरत है।’

इसमें कहा गया है, ‘यूनाइटेड किंगडम नियमित तौर पर उच्चस्तरीय वार्ताओं में पाकिस्तान के सामने पाक की सीमा के अंदर सक्रिय आतंकवादी समूहों के खिलाफ कारगर कार्रवाई करने की जरूरत का मुद्दा उठाता रहता है। पाकिस्तान ऐसी कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध भी है।’ पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद से निपटने की मुहिम का जिक्र करते हुए कहा गया है, ‘पाकिस्तान और वहां रहने वाले लोगों ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में काफी बलिदान दिए हैं। हम पाकिस्तान की मदद भी कर रहे हैं ताकि वह अपनी सुरक्षा करने में और सक्षम हो सके और आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने वालों के खिलाफ अपनी कार्रवाइयों को और कारगर बना सके।’

टरीसा मे अपने तीन-दिवसीय दौरे पर 6 नवंबर को भारत आ रही हैं। इस दौरान वह द्विपक्षीय संबंधों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

England News in Hindi | ब्रिटिश मुख्य खबरें – Navbharat Times