फुटवियर शॉप संचालक से मारपीट और लूट
|नस, गाजियाबाद
कोतवाली थाना क्षेत्र में बजरिया में बुधवार शाम एक फुटवियर शॉप में घुसकर 2 लोगों ने दुकानदार के साथ मारपीट कर गल्ले में रखे करीब 6 हजार रुपये लूट लिए। बजरिया में जितेंद्र कुमार फुटवियर शॉप चलाते हैं। उन्होंने बताया कि करीब 4:30 बजे 2 लोग बाइक से उनकी शॉप में आए। उन्होंने दुकान में घुसते ही उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। वहीं, पिटाई करने बाद बदमाश उनके गल्ले में रखे करीब 6 हजार रुपये लेकर भाग गए। इस दौरान शोर की आवाज सुन आसपास के दुकानदार वहां आने लगे तो बदमाश अपनी बाइक को मौके पर छोड़कर भाग निकले। इसके बाद दुकानदारों ने पुलिस को सूचना दी और घायल जितेंद्र को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया। पुलिस के अनुसार बाइक को कब्जे में ले लिया है। वहीं, अभी इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Uttar Pradesh news in hindi, uttar pradesh news, उत्तर प्रदेश की खबरें, उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार