मेनिफेस्टो

मैं पिछले 10 वर्षों से साहिबाबाद में रहता हूं। यहां पार्किंग की कोई व्यस्था नहीं और यहां लगने वाला भीषण जाम का भी यहीं मुख्य कारण है। इसी वजह से लोगों को रोजाना जाम का सामना करना पड़ता है। हर बार चुनाव में नेता बड़े-बड़े वादे तो करते हैं, लेकिन उनके मैनिफेस्टो में पार्किंग को लेकर कोई जिक्र नहीं होता। या फिर नेता चुनाव जीतने के बाद सारे वादे भूल जाते हैं । – मयंक त्यागी, इंदिरापुरम

इलाके में टूटी सड़क को लेकर कोई भी जनप्रतिनिधि कभी ध्यान नहीं देता है। हालांकि चुनाव में सभी नेता प्रदेश स्तर की बात करते हैं और स्थानीय मुद्दों को भूल जाते हैं। हमें ऐसा प्रतिनिधि चाहिए जो स्थानीय मुद्दों को तवज्जों दें। – मनीष कुमार, इंदिरापुरम

विमन सेफ्टी को लेकर अक्सर हमेशा सवाल उठते रहते हैं। टीएचए में महिलाओं के साथ ऐसी घटनाएं सुनने में आती हैं। फिलहाल, हमारे जनप्रतिनिधि को सबसे पहले विमन सेफ्टी को लेकर एक्शन लेने की जरूरत है। – प्रीति राजपूत, वसुंधरा

टीएचए के लोगों को इतने सालों में आज तक सरकारी अस्पताल और कॉलेज की मूलभूत सुविधा से वंचित रहना पड़ा रहा है। जबकि, चुनावी वायदें को हर नेता कर जाता है लेकिन बाद में लोगों को बस मायूसी ही मिलती है। – सुनील, इंदिरापुरम

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

UP News in Hindi, उत्तर प्रदेश समाचार, Latest UP News, Uttar Pradesh News