सऊदी अरब और कुवैत में 800 भारतीय हुए बेरोजगार
|विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के मुताबिक उन्होंने सऊदी अरब स्थित भारतीय दूतावास से बेरोजगार भारतीय मजदूरों को मुफ्त में राशन मुहैया कराने का आदेश दिया है। विदेश मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बेरोजगार हुए भारतीयों की समस्या को सुलझाने के लिए विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह को सऊदी अरब भेजा जा रहा है।
Large number of Indians have lost their jobs in Saudi Arabia and Kuwait. The employers have not paid wages closed down their factories: EAM
— ANI (@ANI_news) July 30, 2016
उनके साथ हाल ही में विदेश राज्य मंत्री बनाए एमजे अकबर को भी भेजा जाएगा। वह कुवैत और सऊदी अरब की अथॉरिटीज से बातचीत कर मसले को सुलझाने का प्रयास करेंगे। कितने भारतीयों को सऊदी अरब और कुवैत में अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है, इस बात की पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business