सऊदी अरब और कुवैत में 800 भारतीय हुए बेरोजगार

रियाद खाड़ी देशों में रह रहे भारतीयों के सामने एक नई मुसीबत आ खड़ी हुई है। सऊदी अरब और कुवैत में 800 भारतीयों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी है, इसके चलते उनके सामने आजीविका का संकट पैदा हो गया है। विदेश मंत्रालय के मुताबिक इन लोगों के एंप्लॉयर्स ने अपनी फैक्ट्रियों को बंद कर दिया है और उन्हें उनके बकाये वेतन का भुगतान नहीं किया है।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के मुताबिक उन्होंने सऊदी अरब स्थित भारतीय दूतावास से बेरोजगार भारतीय मजदूरों को मुफ्त में राशन मुहैया कराने का आदेश दिया है। विदेश मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बेरोजगार हुए भारतीयों की समस्या को सुलझाने के लिए विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह को सऊदी अरब भेजा जा रहा है।

उनके साथ हाल ही में विदेश राज्य मंत्री बनाए एमजे अकबर को भी भेजा जाएगा। वह कुवैत और सऊदी अरब की अथॉरिटीज से बातचीत कर मसले को सुलझाने का प्रयास करेंगे। कितने भारतीयों को सऊदी अरब और कुवैत में अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है, इस बात की पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business