UPCA ने पीटरसन को बताया पागल, कहा कानपुर आकर इलाज कराएं
| यह है विवाद
इंग्लैंड के धाकड़ बैट्समेन केविन पीटरसन ने रविवार को ट्विटर पर एक फॉलोअर के सवाल के जवाब में चेम्सफोर्ड, ओल्ड ट्रैफर्ड, कैनबरा के अलावा अहमदाबाद और कानपुर के स्टेडियम को 10 सबसे खराब स्टेडियम की लिस्ट में रखा है। गौरतलब है कि KP ने 2008 में ग्रीन पार्क स्टेडियम में इंडिया के खिलाफ एक वनडे खेला था। बारिश से प्रभावित मैच में इंग्लैंड की टीम 16 रन से हार गई थी। KP ने सिर्फ 13 रन बनाए थे।
सभी ने खारिज की बात
प्रेमधर पाठक के अनुसार, केविन अपना करियर संभालें। वह कानपुर में अच्छा नहीं खेल सके और दोष स्टेडियम पर डाल रहे हैं। उन्हें इलाज की जरूरत है। ललित खन्ना के मुताबिक, पिछले कुछ साल में ग्रीन पार्क लगातार बेहतर हुआ है। IPL मैचों ने इस पर मुहर लगा दी। फ्रेंचाइजी से लेकर ब्रॉडकास्टर तक स्टेडियम से खुश हैं। अगले आईपीएल के मैच कराने की बात अभी से ही शुरू हो गई है। उनकी बात को खारिज करना ही बेहतर है।
वहीं शिवकुमार के अनुसार, यह KP की निजी राय होगी। कानपुर में एक नहीं कई मैच हुए हैं। 2008 में उनकी टीम बारिश के कारण हारी थी और दोष मढ़ रहे हैं ग्रीन पार्क पर। वह जैसा कह रहे हैं, वैसा कुछ नहीं है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Uttar Pradesh news in hindi, uttar pradesh news, उत्तर प्रदेश की खबरें, उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार