मटन बताकर बेच देते हैं चूहे का मांस , ये चीन की नकली दुनिया का सच
|इंटरनेशनल डेस्क। भारत ने चीन से इम्पोर्ट होने वाले मिल्क प्रोडक्ट्स पर बैन लगा दिया है। सेंट्रल कॉमर्स मिनिस्ट्री के मुताबिक, खराब क्वालिटी के कारण चाइनीज प्रोडक्ट्स को लेकर ये फैसला लिया गया है। यह पहली बार नहीं है जब फूड सेफ्टी को लेकर चीन चर्चा में है। लोकल लेवल पर चीन की इमेज और भी खराब है। 2008 में चाइनीज मिल्क स्कैंडल ने हंगामा मचा दिया था। मिलावटी दूध पीने से छह बच्चों की मौत हो गई थी और 54,000 को हॉस्पिटल में एडमिट करना पड़ा था। आइए जानते हैं, चीन ने किन फूड प्रोडक्ट्स को बना दिया नकली… मटन की जगह खिला देते हैं चूहे और लोमड़ी का मांस – चाइनीज फूड सेलर्स नकली मटन भी बेचते हैं। – यहां चूहे, ऊदबिलाव और लोमड़ी का मांस मटन बताकर बेचा जाता है। – चूहे, ऊदबिलाव, लोमड़ी और दूसरे जानवरों के मांस में नाइट्रेट, जिलेटिन और लाल रंग मिलाकर बेचा जाता है। – 2013 में पुलिस ने नकली मीट बेचने के मामले में तीन महीने में ही 900 से ज्यादा लोगों को अरेस्ट किया था। इस दौरान 20,000 टन से ज्यादा नकली मीट भी जब्त किया गया था। – चाइना पुलिस ने सोशल नेटवर्किंग साइट वीबो पर नकली और…