IS का दावा-मिस्र में हमने गिराया रूस का प्लेन, 224 की मौत

काहिरा. मिस्र के शर्म-अल-शेख से रूस के सेंट पीटर्सबर्ग जा रहा रशियन एयरलाइन कोलेविया का एक प्लेन शनिवार को क्रैश हो गया। प्लेन सवार सभी 224 लोगों की मौत हो गई। रशिया टूडे की रिपोर्ट के मुताबिक, मिस्र के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है। प्लेन का मलबा सिनाई के दक्षिण अरीश में मिला। रेस्क्यू टीम को प्लेन का ब्लैक बॉक्स भी मिल गया। इस प्लेन क्रैश के मामले में शनिवार शाम तब चौंका देने वाला मोड़ आ गया जब आतंकी संगठन आईएसआईएस ने हमले का दावा कर दिया। न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक, आईएसआईएस ने कहा कि उसी ने रशियन प्लेन को सिनाई के पास हमला कर गिरा दिया।   आईएसआईएस के दावे में कितना दम?   यह प्लेन जिस सिनाई इलाके में क्रैश हुआ है, वह आईएसआईएस का गढ़ माना जाता है। बता दें कि रूस सीरिया में आईएसआईएस पर लगातार हवाई हमले कर रहा है। ऐसे में प्लेन का आईएस के इलाके में क्रैश होना रूस के लिए चिंता बढ़ा रहा है। हालांकि मिस्र की सिक्युरिटी फोर्सेस ने प्लेन को मार गिराए जाने की आशंका खारिज की है।      रेस्क्यू टीम को अब तक क्या मिला?   – स्काई न्यूज की…

bhaskar