फर्रुखाबाद के आश्रम में लूट, साध्वी से रेप की कोशिश

कानपुर

फर्रुखाबाद जिले के जहानगंज में बुधवार देर रात एक आश्रम में घुसे बदमाशों ने लूटपाट कर 3 साधुओं को जख्मी कर दिया। आरोप है कि बदमाशों ने खेत में ले जाकर साध्वी से रेप की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों ने उन्हें बचा लिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। एएसपी रामबरन चौरसिया के मुताबिक, कई लोगों से पूछताछ हो रही है। आरोपी जल्द गिरफ्तार होंगे।

फतेहगढ़-छिबरामऊ हाइवे पर रुनी चुरसई गांव में हनुमान आश्रम है। यहां 3 साधु और एक साध्वी रहते हैं। बुधवार रात सभी लोग आश्रम के सेकंड फ्लोर पर सोए। देर रात खटपट की आवाज से जागे साधुओं पर बदमाशों ने डंडों से हमला कर दिया।

इसके बाद वे साध्वी को उठाकर खेतों में ले गए। यहां बदमाशों ने उनके कपड़े तार-तार कर दिए, लेकिन सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों की वजह से वे भाग निकले। एक ग्रामीण ने साध्वी को गमछा देकर उनकी आश्रम पहुंचाया। रात में ही सीनियर पुलिस अधिकारी मौके पर गए। सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Uttar Pradesh news in hindi, uttar pradesh news, उत्तर प्रदेश की खबरें, उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार