ब्रिटेन में समलैंगिक से रेप के मामले में भारतीय मूल के शख्स को पांच साल जेल
|भारतीय मूल के एक व्यक्ति को ब्रिटेन के एक नाइट क्लब में समलैंगिक के साथ बलात्कार करने के दोष में पांच वर्ष कारावास की सजा सुनाई गई है। पीड़ित पुरुष के विग पर शिवांश जगनानी का डीएनए साक्ष्य मिलने के बाद उसे दोषी ठहराया गया है।