रिपब्लिक डे: आजादी के बाद ऐसे बदले गए राज्य और शहरों के नाम
|नई दिल्ली. देश आज 67वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। 26 जनवरी, 1950 को भारत को अपना संविधान मिला। अंग्रेजों से आजादी मिलने के बाद कई राज्यों, शहरों और यूनियन टेरिटरी के नाम बदले गए। रिपब्लिक डे के मौके पर dainikbhaskar.com आपको बता रहा है समय के साथ कैसे बदले शहरों के नाम। यूनियन टेरिटरी – समुद्र के तीन आईलैंड को मिलाकर लक्ष्यद्वीप नाम दिया। – पांडीचेरी- पुड्डुचेरी आगे की स्लाइड्स में पढ़ें, किन शहरों को मिले चुके हैं नए नाम…