IS ने कहा- वेस्टर्न कंट्रीज के नए जिहादी दाढ़ी न रखें, पहन सकते हैं क्रॉस
|लंदन. आईएस में शामिल होने की इच्छा रखने वाले नए लोगों के लिए आतंकी संगठन ने ऑनलाइन मैन्युअल जारी किया है। इसमें कहा गया है कि वेस्टर्न कंट्रीज के नए जिहादी अकेले हमला करने और सिक्युरिटी एजेंसियों से बचने के लिए दाढ़ी न बढ़ाएं और वेस्टर्न आउटफिट पहनें। आईएस ने बताया, कैसे दिखें नए जिहादी…. – न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, यह मैन्युअल 58 पेज का है। इसे ‘सेफ्टी एंड सिक्युरिटी गाइडलाइन्स फॉर लोन वोल्फ मुजाहिदीन’ टाइटिल से जारी किया गया है। – मैन्युअल के मुताबिक, लोन वोल्फ अटैक (अकेले हमला करना) करने वाले जिहादी शेव ट्रिम कराएं और ऑफ्टर शेव भी लगाएं। वे क्रिश्चियन्स जैसा दिखने की कोशिश करें। ताकि सिक्युरिटी एजेंसियां पहचान न कर सकें। और क्या गया है मैन्युअल में? – “नॉन अरेबिक भाइयों को शेविंग नहीं रखनी चाहिए। कुर्ता, मिसवाक (टूथपेस्ट) और इस्लामिक किताबें अपने साथ नहीं रखनी चाहिए। आपको इजाजत है कि गले में क्रिश्चियन्स की तरह क्रॉस नेकलेस पहनें।” – “अगर आपके पासपोर्ट पर मुस्लिम नाम है तो आप क्रॉस न पहनें। क्योंकि इससे…