डिस्क्स थ्रोअर विकास गौड़ा को मिला रियो का टिकट
|भारत के स्टार डिस्क्स थ्रोअर विकाश गौड़ा को रियो ओलिंपिक 2016 का टिकट मिल गया है। वर्ल्ड एथलेटिक्स को चलाने वाली संस्था आईएएएफ़ ने खेलों के महाकुंभ में ज़्यादा से ज़्यादा एथलीट्स को शामिल करने के लिए क्वालीफ़िकेशन मानक को कम कर दिया है, इस वजह से गौड़ा को रियो का टिकट मिल गया है।