रैम्प पर डैशिंग लुक में छोटे नवाब, दीया समेत कई स्टार्स भी हुए Spot
|मुंबई: बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान ने बीते रोज मुंबई के होटल हयात में ऑर्गनाइज 'GQ फैशन नाइट्स' में रैम्प वॉक किया। यहां सैफ डिजाइनर राघवेंद्र राठौर के ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट में काफी डैशिंग लग रहे थे। सैफ के अलावा रणदीप हुड्डा और कुणाल कपूर ने भी रैम्प वॉक किया। रेड कारपेट पर दीया मिर्या GQ फैशन नाइट्स के रेड कारपेट पर दीया मिर्जा काफी ग्लैमरस लुक में दिखाई दीं। उन्होंने फराह खान अली का शिमरी गाउन कैरी किया। दीया के अलावा अमायरा दस्तूर, प्रतीक बब्बर, मंदिरा बेदी, पर्निया कुरैशी, तुषार कपूर समेत कई स्टार्स यहां शामिल हुए। आगे की स्लाइड्स में देखें, इवेंट में पहुंचे स्टार्स की फोटोज…