सीरिया पर हवाई हमले के लिए सांसदों की मंजूरी जरूरी: कैमरन

बेलेक (तुर्की). ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने कहा है कि वह भी चाहते हैं कि ब्रिटेन सीरिया में इस्लामिक स्टेट के खिलाफ हवाई कार्रवाई में शामिल हो। लेकिन इसके लिए हाउस ऑफ कॉमन्स के ज्यादा से ज्यादा सांसदों के समर्थन की जरूरत होगी।   कैमरन ने सोमवार को बीबीसी रेडियो को दिए एक इंटरव्यू में कहा, "इस्लामिक स्टेट पर हमला करना न्याय संगत है। लेकिन इसके लिए हाउस ऑफ कॉमन्स और सांसदों का समर्थन जरूरी है। उन्होंने कहा, "जब तक संसद इसकी इजाजत नहीं देता, हम सीरिया में हमला शुरू नहीं कर सकते।"   गौरतलब है कि ब्रिटेन इराक में इस्लामिक स्टेट के खिलाफ हवाई हमलों में पहले से ही हिस्सा ले रहा है।

bhaskar