सिंगापुर में बने 6 सैटलाइट्स लॉन्च करेगा भारत
|पीटीआई, सिंगापुर
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) अब सिंगापुर में बने 6 सैटलाइट्स को दिसंबर महीने में पीएसएलवी सी-29 के जरिए लॉन्च करेगा। इनमें 400 किलो का एक स्पेसक्राफ्ट भी होगा, जो समुद्री और सीमा सुरक्षा से जुड़े निरीक्षण अभियानों के लिए तैयार किया गया है।
एक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, ये 6 सैटलाइट आंध्र प्रदेश स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से लॉन्च वीइकल पीएसएलवी सी-29 के जरिए 16 दिसंबर 2015 को लॉन्च किए जाएंगे। ये सैटलाइट जमीन से लगभग 550 किलोमीटर की ऊंचाई पर 5 साल के लिए स्थापित किए जाने हैं। लगभग 4 साल पहले सिंगापुर ने अपना पहला स्वदेशी माइक्रो सैटलाइट अंतरिक्ष में स्थापित किया था। वर्ष 2011 में फ्रिज के आकार के एक्स-सैट की लॉन्चिंग के बाद से छोटे आकार के सैटलाइट्स को नानयांग टेक्नॉलजिकल यूनिवर्सिटी (एनटीयू) से लॉन्च किया जाता रहा है। इस बार सैटलाइट्स का निर्माण रक्षा निर्माता सिंगापुर टेक्नॉलजीज इलेक्ट्रॉनिक्स, नैशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर और एनटीयू द्वारा किया जा रहा है। एसटी इलेक्ट्रॉनिक्स कम्यूनिकेशन ऐंड सेंसर सिस्टम्स ग्रुप के अध्यक्ष तांग कुम चुएन ने कहा कि 400 किलो का टीईएलईओएस-1 सिंगापुर में बना पहला और सबसे बड़ा व्यवसायिक पृथ्वी निरीक्षण उपग्रह है, जिसे अंतरिक्ष की कक्षा में स्थापित किया जाना है। सैटलाइट अपने साथ एक कैमरा ले जाएगा, जो कि जमीन पर एक मीटर तक के रेजॉल्यूशन वाली तस्वीरें ले सकता है। इंटरनैशनल इंस्टिट्यूट फॉर स्ट्रैटजिक स्टडीज (एशिया) के कार्यकारी निदेशक डॉ. टिप हक्सले ने कहा कि सैटलाइट की यह लॉन्चिंग सिंगापुर के 20 साल पहले शुरू हुए अंतरिक्ष कार्यक्रम का एक अहम कदम है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।