भारतीय हॉकी टीम में धरमवीर, मनप्रीत की वापसी, दानिश बाहर

नई दिल्ली

अनुभवी मिडफील्डर दानिश मुज्तबा को न्यू जीलैंड के आगामी दौरे के लिए बुधवार को भारतीय हॉकी टीम से बाहर रखा गया, जबकि धरमवीर सिंह, मनप्रीत सिंह और निकिन थिमैया वापसी करने में सफल रहे हैं। 31 अगस्त को दौरे के लिए घोषित संभावित 26 खिलाड़ियों में से 21 सदस्यीय टीम का चयन किया गया। धरमवीर और मनप्रीत के चोट से उबर आने के बाद उन्हें दानिश मुज्तबा और तलविंदर सिंह की जगह टीम में जगह दी गई है। वहीं अगस्त में यूरोप दौरे से बाहर रहे निकिन टीम में मोहम्मद आमिर खान की जगह लाए गए हैं।

भारतीय टीम को मुख्य कोच रोएलांट ओल्टमैंस ने से कहा, ‘हां, आप कह सकते हैं कि दानिश को इस दौरे के लिए नहीं चुना गया। हम इस दौरे पर थोड़ा अलग टीम संयोजन पर काम कर रहे हैं। निश्चित तौर पर हमारा मुख्य लक्ष्य ओलिंपिक है, लेकिन हम साथ ही हॉकी वर्ल्ड लीग (एचडब्ल्यूएल) फाइनल की भी तैयारी कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘दानिश हमारे साथ न्यू जीलैंड नहीं जा रहे बल्कि धरमवीर, मनप्रीत और निकिन को मौका दिया गया है। हम मजबूत मिडफील्ड वाली टीम लेकर जा रहे हैं। हालांकि इस टीम संयोजन में बाद में बदलाव किया जा सकता है। कुछ भी अंतिम नहीं है। हम लगातार नई टीम संयोजन आजमाते रहेंगे।’

मुख्च कोच के साथ-साथ उच्च गुणवत्ता निदेशक की दो-दो भूमिकाएं निभा रहे ओल्टमैंस न्यू जीलैंड दौरे पर चार पेनाल्टी कॉर्नर विशेषज्ञ, रुपिंदर पाल सिंह, वी. आर. रघुनाथ, जसजीत सिंह कुल्लर और गुरजिंदर सिंह, ले जा रहे हैं। भारतीय टीम दो से 11 अक्टूबर के बीच न्यू जीलैंड दौरे पर चार टेस्ट मैच खेलेगी। इसके अलावा वे न्यू जीलैंड-ए टीम के साथ दो अभ्यास मैच भी खेलेंगे। एचडब्ल्यूएल फाइनल्स 27 नवंबर से भारत के रायपुर में खेला जाना है, जबकि रियो ओलिंपिक-2016 अगले वर्ष पांच से 21 अगस्त के बीच होंगे।

भारतीय टीम – गोलकीपर : पी. आर. श्रीजेश (उप-कप्तान), हरजोत सिंह। डिफेंडर : बीरेंद्र लाकड़ा, कोथाजीत सिंह, वी. आर. रघुनाथ, जसजीत सिंह कुल्लर, रुपिदंर पाल सिंह, गुरजिंदर सिंह। मिडफील्डर : सरदार सिंह (कप्तान), चिंगलेनसाना सिंह, एस. के. उथप्पा, सतबीर सिंह, देविंदर वाल्मिकी, मनप्रीत सिंह, धरमवीर सिंह। स्ट्राइकर : एस. वी. सुनील, रमनदीप सिंह, आकाशदीप सिंह, मंदीप सिंह, ललित उपाध्याय, निकिन थिमैया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times