वानखेड़े स्टेडियम में क्रिकेट मैच का टिकट होगा हजार रुपये का
| मुंबई क्रिकेट असोसिएशन (एमसीए) की मैनेजिंग कमिटी ने वानखेड़े स्टेडियम में 25 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले पांचवें और आखिरी वनडे मैच के टिकट के दाम तय कर दिए। एमसीए के जॉइंट सेक्रटरी पीवी शेट्टी ने बताया, ‘हमने टिकट के दाम नॉर्मल रेंज में रखे हैं। टिकट के दाम 1 हजार से 5 हजार रुपये के बीच होंगे।’ दो महीने लंबे दौरे पर साउथ अफ्रीका भारत के साथ 3 टी-20, 5 वनडे और 4 टेस्ट मैच खेलेगी। वानखेड़े में होने वाला यह मैच डे/नाइट होगा जो दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा। वानखेड़े स्टेडियम में कोई अंतरारष्ट्रीय मैच नवंबर 2013 में हुआ था। यह मैच क्रिकेट के महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर का विदाई मैच था जो वेस्ट इंडीज के खिलाफ एक टेस्ट मैच था। इस स्टेडियम पर आखिरी वनडे मैच इंग्लैंड के खिलाफ 2011 में हुआ था।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।