9X मीडिया को खरीद सकता है सुभाष चंद्रा की जी एंटरटेनमेंट

गौरव लघाटे, मुंबई
देश की बड़ी मीडिया कंपनियों में शामिल जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (ZEE) हिंदी और क्षेत्रीय भाषाओं में म्यूजिक चैनल चलाने वाली 9X मीडिया को खरीदने के लिए अंतिम दौर की बातचीत कर रही है। 9X मीडिया का मालिक प्राइवेट इक्विटी फंड न्यू सिल्क रूट (NSR) है। इस डिवेलपमेंट की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने ईटी को बताया कि ZEE इसे एक सही वैल्यू पर खरीदना चाहती है।

हाल ही में जी ग्रुप ने अपना स्पोर्ट्स ब्रॉडकास्टिंग बिजनस सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (SPN) को बेचा था। यह बिजनस ताज टेलीविजन के तहत टेन स्पोर्ट्स ब्रैंड के नाम से है। जी ग्रुप ने अनिल अंबानी की रिलायंस ब्रॉडकास्ट नेटवर्क के रेडियो बिजनस- बिग एफएम में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी भी ली है।

9X मीडिया हिंदी में तीन म्यूजिक चैनल- 9XM, 9X जलवा और 9X बजाओ ऑपरेट करता है। इसके अलावा इसके पास इंग्लिश में 9XO, मराठी में 9X झकास और पंजाबी में 9X टशन चैनल के साथ ही एक डिजिटल प्रॉडक्ट स्पॉटबॉयE भी है, जो बॉलीवुड न्यूज, गॉसिप, मूवी रिव्यू और अन्य अपडेट देता है।

न्यू सिल्क रूट के पास 9X मीडिया में लगभग 80% हिस्सेदारी है और यह 2013 से कंपनी से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा है। इसने 10 वर्ष पहले कंपनी में निवेश किया था, उस समय कंपनी का नाम INX मीडिया था। इंडस्ट्री के जानकारों का मानना है कि न्यू सिल्क रूट अपने नुकसान को कम करने के लिए 9X मीडिया को बेचना चाहता है।

इस बारे में न्यू सिल्क रूट के प्रवक्ता ने कोई टिप्पणी करने से मना कर दिया। उनका कहना था कि कंपनी मार्केट की अटकलों पर टिप्पणी नहीं करती। 9X मीडिया के प्रवक्ता ने भी कुछ कहने से इनकार किया है।
न्यू सिल्क रूट ने पिछले वर्ष सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया से इसी तरह की डील के लिए बातचीत की थी। वह डील 220 करोड़ रुपये में होने की उम्मीद थी। लेकिन ड्यू डिलिजेंस के बाद टैक्स से जुड़े कुछ पुराने मुद्दे सामने आने के बाद सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया इस डील से हट गई थी।

9X मीडिया की शुरुआत अब जेल में बंद दंपत्ति पीटर और इंद्राणी मुखर्जी ने 2006 में की थी। पहले इसमें 30% हिस्सेदारी पीई फंड्स न्यू सिल्क रूट, कोटक इक्विटी फंड, टेमासेक और न्यू वेरनोन के पास थी। कोटक, टेमासेक और न्यू वेरनोन ने 2009 में अपना स्टेक न्यू सिल्क रूट को बेच दिया था।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business