99% मामलों में केजरीवाल सरकार से सहमत: नजीब जंग

हिमांशी धवन, दिल्ली
अरविंद केजरीवाल सरकार और लेफ्टिनेंट गवर्नर नजीब जंग की खींचतान जगजाहिर है। केजरीवाल अक्सर केंद्र सरकार और एलजी पर काम नहीं करने देने का आरोप लगाते रहते हैं, लेकिन जंग का कहना है कि वह AAP सरकार के फैसलों के रास्ते में नहीं आते। एलजी नजीब जंग ने कहा कि 99 प्रतिशत मामलों में वह केजरीवाल सरकार से सहमत रहते हैं। सिर्फ 1 प्रतिशत मामलों में ही असहमति होती है।

जंग ने शनिवार को टाइम्स लिटरेचर फेस्टिवल दिल्ली के दूसरे संस्करण का उद्घाटन किया। फेस्टिवल में उन्होंने केजरीवाल सरकार के साथ अपने कथित टकराव पर खुलकर बोला। उन्होंने कहा, ‘दिल्ली ने बिना किसी समस्या के 25 सालों तक काम किया है। चुनी हुई नई सरकार से बहुत सारी उम्मीदें थीं, सरकार को भी खुद से बहुत उम्मीदें थीं। युवाओं का उत्साह चरम पर था। अब मुझे दिख रहा है कि चीजें आसान हो रही हैं।’

अरविंद केजरीवाल से अपने व्यक्तिगत संबंधों पर एलजी ने कहा कि ‘हमारा व्यक्तिगत तालमेल बहुत अच्छा है। मुझे वह जेंटलमैन लगते हैं। फाइलों पर हमारे बीच बहुत ज्यादा असहमति होने के बाद भी मेरी उनसे कभी बहस नहीं हुई।’ जंग के इस बयान पर मौजूद दर्शकों के साथ-साथ मॉडरेटर सागरिका घोष भी अपनी हंसी नहीं रोक पाई।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

दिल्ली समाचार, खबर, हिन्दी Political News Delhi