7 एयरपोर्ट्स पर कल से हैंडबैग पर नहीं लगेगा सिक्युरिटी टैग, महज 4 सेकंड में जांच करने वाला फुल बॉडी स्कैनर IGI पर शुरू

नई दिल्ली. देश के सात एयरपोर्ट्स पर गुरुवार से कुछ दिनों के लिए हैंड बैगेज पर सिक्युरिटी टैग लगाने का सिस्टम रोक दिया जाएगा। यानी आप अपने साथ कैबिन में जो छोटा बैग ले जाएंगे, उस पर सिक्युरिटी स्टैम्पिंग नहीं होगी। सीआईएसएफ ने बुधवार को बताया कि ऐसा एयरपोर्ट्स पर पैसेंजर्स के लिए सिक्युरिटी प्रोसेस को आसान बनाने के लिए किया जा रहा है। जिन एयरपोर्ट्स को इस ट्रायल के लिए चुना गया है, वे हैं- दिल्ली, चेन्नई, मुंबई, कोलकाता, अहमदाबाद, हैदराबाद और बेंगलुरु। बता दें कि बोर्डिंग पास और हैंड बैगेज पर टैगिंग का सिस्टम भारत में 1992 से शुरू हुआ था। सिर्फ भारत में होता है ऐसा….. – एयरपोर्ट्स की सिक्युरिटी सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्युरिटी फोर्स (CISF) के जिम्मे है। इसके डायरेक्टर जनरल ओपी. सिंह ने बुधवार को यह जानकारी दी। – सिंह ने कहा, “कैबिन में ले जाए जाने वाले छोटे बैग्स पर सिक्युरिटी टैग्स ना लगाने का फैसला लिया गया है। भारत में सिक्युरिटी स्टैम्पिंग 1992 से हो रही है। और ये सिर्फ हमारे ही देश में होती है।” – CISF डीजी ने कहा- एविएशन सेक्टर बढ़ रहा है। 2020 तक इस सेक्टर…

bhaskar