7वें सुल्तान जोहोर टूर्नमेंट में ब्रिटेन से हारे भारतीय जूनियर
|जोहोर बाहरु (मलयेशिया)
भारत की पुरुष जूनियर हॉकी टीम को सुल्तान जोहोर कप टूर्नामेंट के सातवें संस्करण में ब्रिटेन के खिलाफ शनिवार को खेले गए मैच में हार का सामना करना पड़ा। तमान दाया हॉकी स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मैच में ब्रिटेन ने भारतीय टीम को 2-1 से मात दी। इस जीत के साथ ही ब्रिटेन ने टूर्नमेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
भारत की पुरुष जूनियर हॉकी टीम को सुल्तान जोहोर कप टूर्नामेंट के सातवें संस्करण में ब्रिटेन के खिलाफ शनिवार को खेले गए मैच में हार का सामना करना पड़ा। तमान दाया हॉकी स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मैच में ब्रिटेन ने भारतीय टीम को 2-1 से मात दी। इस जीत के साथ ही ब्रिटेन ने टूर्नमेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
पहला क्वॉर्टर दोनों टीमों के बीच संघर्षपूर्ण रहा और इस कारण कोई भी टीम गोल दागने में असफल रही। 20वें मिनट में टॉम सॉर्स्बी ने गोल कर ब्रिटेन का खाता खोला। इसके पांच मिनट बाद रोशन कुमार ने भारतीय टीम के लिए गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर लिया।
तीसरा क्वॉर्टर भी दोनों टीमों के बीच 1-1 से बराबरी पर ही रहा। चौथे क्वॉर्टर में अपने खेल में तेजी लाते हुए जैक वालेर की ओर से 52वें मिनट में किए गए गोल के दम पर ब्रिटेन ने भारत के खिलाफ 2-1 से बढ़त ली।
इस बढ़त को मैच के तय समय की समाप्ति तक बरकरार रखते हुए ब्रिटेन ने भारत को 2-1 से मात दी। भारतीय टीम का सामना अब कांस्य पदक के लिए 29 अक्टूबर को मलयेशिया से होगा।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।