600 परिवार को बेदखल करेगा वक्फ बिल? एक जमीन का टुकड़ा बना BJP का सियासी हथियार; Bill के समर्थन में आया पूरा गांव
|एर्नाकुलम जिले के चेराई और मुनंबम गांवों में निवासियों ने आरोप लगाया है कि वक्फ बोर्ड उनके भूमि और संपत्ति पर अवैध रूप से स्वामित्व का दावा कर रहा है जबकि उनके पास पंजीकृत दस्तावेज और भूमि कर भुगतान रसीदें हैं। जब लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पारित हुआ तो समुदाय के लोगों ने पटाखे फोड़कर जश्न मनाया। इसमें अधिकतर ईसाई हैं।