500-1000 के नोट बंद करने पर कई अनसुलझे सवाल: राहुल ने पूछा- मोदी बताएं 2000 के नोट से कालाधन कैसे रुकेगा?

नई दिल्ली. नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में 500-1000 नोट पर बैन लगा दिया। करप्शन और ब्लैक मनी रोकने  के नाम पर ऐसा किया गया। देश में इस पर बैन तो लग गया है, लेकिन कई सवाल अनसुलझे हैं। नोट कैसे बदलेंगे, मेरे पैसे क्या होगा? घर में रखे 500-1000 नोट का क्या होगा? दो दिन में अगर बड़े आयोजन हैं, जैसे शादी-ब्याह तो पैसे खर्च होंगे? राहुल गांधी ने 17 घंटे बाद मोदी सरकार के इस फैसले पर सवाल उठाया। ट्वीट कर कहा- ''मेरा पीएम से एक सवाल है कि आखिर कैसे 100 रुपए के नोट को हटा कर 2000 रुपए के नोट लाने से ब्लैकमनी पर लगाम लगेगी? #Modilogic.'' अनसुलझे सवाल, जिनका किसी के पास नहीं है जवाब…     जिन्होंने शादी-ब्याह के खर्च के लिए पैसे निकाल रखे होंगे, उनका क्या होगा? – 500 और 1,000 रुपए के नोट बंद करने का असर शादी-ब्याह के साथ-साथ कई जगहों पर दिखेगा। इसे लेकर सरकार के पास भी कोई जवाब नहीं है।  – एक तरह से सरकार ने आम आदमी के सामने आर्थिक आपातकाल जैसी स्थिति खड़ी कर दी है।  – घरों में स्त्री धन बचत भी 500 और 1,000 के नोटों में होती है। इससे उन्हें भी परेशानी होगी। (500-1000 के नोट बंद, लेकिन घबराए नहीं,…

bhaskar