5 राज्यों में चुनाव: तैयारियां पूरी, इलेक्शन कमीशन जल्द कर सकता है तारीखों का एलान

नई दिल्ली. 5 राज्यों में चुनाव की तारीखों का एलान जल्द हो सकता है। इलेक्शन कमीशन ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली हैं। अगले साल यूपी, गोवा, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में असेंबली इलेक्शन होना हैं। कमिशन की अगली मीटिंग शुक्रवार को होगी। मंगलवार को मीटिंग में क्या हुआ…   – मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार को चीफ इलेक्शन कमिश्नर नसीम जैदी की अध्यक्षता में मीटिंग हुई। इसमें राज्यों में लॉ एंड ऑर्डर, पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनाती, बोर्ड एग्जाम की तारीखों और रिसोर्स जुटाने को लेकर भी बातचीत हुई। मणिपुर के आंतरिक हालात और शांति पर भी विचार किया गया।   – सूत्रों के मुताबिक, कमिशन की अगली मीटिंग शुक्रवार को होनी है। इसमें तय किया जाएगा कि कब चुनाव कराए जाएं।   मार्च में पूरा होगा 4 राज्यों का टैन्योर – यूपी को छोड़कर बाकी राज्यों की असेंबली का टैन्योर मार्च, 2017 में पूरा हो रहा है।  – बता दें कि अखिलेश यादव ने 15 मार्च, 2012 को सीएम पद की शपथ ली थी। यूपी असेंबली का टैन्योर 27 मई तक है।    Dainikbhaskar.com इस खबर को अपडेट करता रहेगा। 

bhaskar