4.14 करोड़ में बिके 1948 में गांधी पर जारी हुए डाक टिकट

लंदन
महात्मा गांधी पर 1948 में जारी हुए डाक टिकट रेकॉर्ड 5 लाख पाउंड यानी करीब 4 करोड़ 14 लाख रुपये में बिका है। ब्लूमबर्ग के मुताबिक डाक टिकटों का संग्रह करने वाले यूके बेस्ड डीलर स्टैनली गिबन्स ने बुधवार को एक बयान जारी कर बताया कि यह ‘अनोखा’ डाक टिकट आजाद भारत का सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण और चाहा जाने वाला आइटम है।

10-10 रुपये मूल्य के 4 डाक टिकटों का यह स्ट्रिप पर्पल-ब्राउन कलर का है और इन पर ‘SERVICE’ लिखा हुआ है। इस डाक टिकट को 1948 में तत्कालीन गवर्नर-जनरल के सचिवालय ने ऑफिशल यूज के लिए जारी किया था। इससे पहले इस तरह का सिर्फ एक डाक टिकट किसी निजी संग्रह में था।

इस डाक टिकट को एक ऑस्ट्रेलियाई निवेशक ने खरीदा है और यह भारतीय डाक टिकटों के बाजार की ताकत को बताता है। स्टैनली गिबन्स ने गांधीजी पर 10 रुपये के एक डाक टिकट को पिछले साल उरुग्वे के एक व्यक्ति को 1.6 लाख पाउंड यानी करीब एक करोड़ 32 लाख रुपये में बेचा था। इस साल मार्च में भी एक भारतीय डाक टिकट को 1.1 लाख पाउंड यानी करीब 91 लाख रुपये में बेचा गया था। उस डाक टिकट पर महारानी विक्टोरिया के युवावस्था की तस्वीर गलत ढंग से लगी थी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Britain News in Hindi, ब्रिटेन समाचार, Latest Britain Hindi News, ब्रिटेन खबरें