4 देशों का हॉकी टूर्नमेंट: दूसरे चरण में न्यू जीलैंड से भिड़ेगा भारत

हेमिल्टन (न्यू जीलैंड)
भारतीय टीम 4 देशों के हॉकी टूर्नमेंट के दूसरे चरण का आगाज मेजबान टीम न्यू जीलैंड के खिलाफ करेगी। दोनों टीमों के बीच का यह मैच गालाघेर हॉकी स्टेडियम में बुधवार को खेला जाएगा। इस टूर्नमेंट के पहले चरण में भारतीय टीम ने पहले मैच में जापान को 6-0 से हराकर शानदार शुरुआत की थी। इसके बाद उसे बेल्जियम के खिलाफ दूसरे मैच में 0-2 से हार का सामना करना पड़ा।

टूर्नमेंट के अपने तीसरे मैच में भारत ने न्यू जीलैंड को 3-1 से हराया था, लेकिन बेल्जियम के खिलाफ पहले चरण के फाइनल मैच में उसे 2-1 से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम के मुख्य कोच शुअर्ड मरेन ने कहा, ”एक टीम के तौर पर हमने मैच दर मैच विकास किया। टीम में शामिल 4 युवा खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदार्पण के साथ गोल भी दागे। इस प्रदर्शन के दम पर आखिरी मैच में हम बेल्जियम जैसी ओलिंपिक पदक विजेता टीम को हराने के काफी करीब थे। इससे टीम के आत्मविश्वास में भी बढ़ावा हुआ।”

बेल्जियम टीम के बारे में मरेन ने कहा, ”आपको इस बात को समझना चाहिए कि बेल्जियम अपनी पूरी टीम के साथ यहां आई है। वह विश्व की बेहतरीन टीमों में से एक हैं। युवाओं ने वर्ल्ड नंबर-3 टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया। इस प्रकार के चुनौतीपूर्ण मैचों के साथ ही टीम को और मजबूत होने में मदद मिलेगी।”

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Hockey News in Hindi, हॉकी खेल समाचार, Hockey News Update