27 सालों के संघर्ष बाद CRPF जवान की पत्नी ने जीती कानूनी लड़ाई, ऐसे मिला पैतृक संपत्ति का अधिकार
27 साल के संघर्ष के बाद सीआरपीएफ हवलदार नजारियुस टोप्पो की पत्नी अग्नेसिया टोप्पो ने अपने पति को कानूनी तौर पर मृत घोषित कराकर एक बड़ी जीत हासिल की। 1998 में नजारियुस जम्मू-कश्मीर में तैनाती के दौरान लापता हो गए थे। अग्नेसिया को पेंशन मिली लेकिन संपत्ति के लिए कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ी। 2023 में जिला न्यायालय ने नजारियुस को सिविल डेड घोषित कर दिया जिससे अग्नेसिया को राहत मिली।
