25 करोड़ बकाए की वसूली के लिए क्रॉसिंग रिपब्लिक ऑफिस सील

वस, गाजियाबाद : जीडीए के प्रवर्तन जोन पांच की टीम ने सोमवार क्रॉसिंग रिपब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के ऑफिस को सील किया है। आरोप है कि पर्चेजेबल एफएआर का 25 करोड़ रुपये बकाया है। इसके तहत यहां पर महागुन मोन्टेज के निर्माण कार्य को सील किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि पिछले लंबे समय से बकाया पैसे के भुगतान के नोटिस पर नोटिस दिया जा रहा है, लेकिन बिल्डर्स की तरफ से बकाए का भुगतान नहीं किया जा रहा था। इसकी एवज में सीलिंग की कार्रवाई की गई है। मालूम हो कि 26 दिसंबर को यहां पर एसोटेक बिल्डर्स के चल रहे दो निर्माण कार्य को सील करके बंद करवाया जा चुका है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

UP News, Uttar pradesh news, UP news in hindi, यूपी न्यूज़, समाचार, खबर