2019 का चुनाव ‘मोदी बनाम जनता’ का होगा: अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि 2019 का आम चुनाव ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनाम जनता’ के तौर पर होगा। चुनाव से पहले विपक्षी पार्टियों की एकता की संभावना से जुड़े एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘जनता मोदी को हराएगी।’

बॉलिवुड फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर चल रहे विवाद पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने अतिवादी समूहों के खिलाफ कार्रवाई न करने के लिए सरकार पर हमला किया। केजरीवाल ने कहा, ‘यहां तक कि वे धर्म, जाति और नस्ल से जुड़े मुद्दों का इस्तेमाल करना चाहते हैं लेकिन लोग उन्हें हराएंगे।’

बॉम्बे हाई कोर्ट के एक जज की मौत से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, ‘पहले हम सुना करते थे कि जजों को खरीदा जा सकता है लेकिन अब ऐसा लगता है कि उन्हें डराया-धमकाया भी जा सकता है। अगर हम इस देश के जजों की सुरक्षा करने में नाकाम रहते हैं तो हम लोकतंत्र की रक्षा नहीं कर सकते।’

नोटबंदी और जीएसटी को लेकर भी उन्होंने मोदी सरकार पर हमला किया। केजरीवाल ने दावा किया कि वह ऐसे तमाम लोगों को जानते हैं जिनकी दुकानें और फैक्ट्रियां बंद हुई हैं (नोटबंदी और जीएसटी की वजह से) और जिनकी नौकरियां चली गईं। उन्होंने कहा, ‘जब लोगों को भोजन जैसी बुनियादी चीजें नहीं मिलती तो वे सब कुछ भूल जाते हैं। ऐसे मुद्दे लोगों को खाना नहीं देते।’

केजरीवाल आम आदमी पार्टी के नेता अंकित लाल द्वारा राजनीति में सोशल मीडिया की भूमिका पर लिखी गई किताब के रिलीज के मौके पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि हाल ही में मूडी ने देश की क्रेडिट रेटिंग को बढ़ाया है और इसे पीएम नरेंद्र मोदी की नीतियों की जीत के तौर पर प्रचारित किया जा रहा है, लेकिन यह भी चुनावों को जीतने में मदद नहीं कर सकती। कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण शौरी भी वक्ता के रूप में मौजूद थे। शौरी ने कहा कि लोगों को रेटिंग एजेंसियों को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Delhi Political News in Hindi, दिल्ली राजनीति समाचार, खबर , Delhi Politics News