2014 प्रदर्शन मामले में सिसोदिया, योगेंद्र के खिलाफ आरोप पत्र दायर

नई दिल्ली
दिल्ली पुलिस ने 2014 में हुए एक प्रदर्शन से जुड़े मामले में डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया और आप के पूर्व नेता योगेंद्र यादव के खिलाफ सोमवार को एक कोर्ट में आरोप पत्र दायर किया। अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट समर विशाल के सामने दाखिल अंतिम रिपोर्ट में 59 लोगों को आरोपी बनाया गया है।

इनमें आप के कुछ जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता भी शामिल हैं। इन लोगों पर आरोप लगाया गया है कि वे गैरकानूनी रूप से एकत्र हुए और वहां से हटने का आदेश होने की जानकारी के बाद भी वे वहीं बने रहे। अदालत ने मामले पर सुनवाई के लिए 5 जुलाई की तारीख तय की है।

बीजेपी नेता नितिन गडकरी द्वारा दायर मानहानि मामले में आप नेता अरविंद केजरीवाल के जमानत के लिए मुचलका जमा करने से इनकार करने पर दिल्ली की एक अदालत ने मई 2014 में उन्हें दो दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। केजरीवाल जब जेल में थे , उस दौरान आप के समर्थक और नेता उच्च सुरक्षा वाले जेल के बाहर एकत्र हुए थे और उन्होंने गिरफ्तारी का विरोध किया था। इस दौरान उनकी पुलिस से झड़प भी हुई थी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Delhi Political News in Hindi, दिल्ली राजनीति समाचार, खबर , Delhi Politics News