2000 या अधिक टेस्ट कराने वाले देशों में भारत में डोपिंग के मामले सर्वाधिक, देखें बाकी देशों का हाल

वाडा ने बुधवार को जारी रिपोर्ट में कहा कि भारत में 3865 नमूनों (मूत्र और रक्त दोनों) की जांच की गई जिनमें से 125 पॉजिटिव रहे जो नमूनों की संख्या का 3-2 प्रतिशत है। नमूनों की जांच के मामले में भारत 11वें स्थान पर है लेकिन डोपिंग के मामले रूस (85) अमेरिका (84) इटली (73) और फ्रांस (72) जैसी खेल महाशक्तियों से अधिक है।

Jagran Hindi News – news:national