20-22 जून तक आएगा मॉनसून

वरिष्ठ संवाददाता, कानपुर
चंद्रशेखर आजाद एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (सीएसएयू) के मौसम विभाग के मुताबिक, 12 से 14 जून के बीच पूर्वी यूपी के अलावा बुंदेलखंड में आंधी-पानी के आसार हैं। सेंट्रल यूपी में बूंदाबांदी होगी। इसे प्री-मॉनसून बारिश कहा जाएगा।

केरल में जिस तरह मॉनसून आया है और अपर सइक्लोनिक एयर चल रही है, उससे मॉनसून तेज रफ्तार पकड़ेगा। यूपी में मॉनसून की एंट्री 20-22 जून के आसपास होने की उम्मीद है।

बिजली के लिए हायतौबा
कानपुर में मंगलवार शाम आई तेज आंधी के कारण बिजली व्यवस्था पटरी से उतर गई। शहर में कई जगह पेड़ टूटकर तारों पर गिरे और कई जगह पोल उखड़ गए। केस्को प्रवक्ता के अनुसार, जाजमऊ-रूमा 33केवी लाइन के 9 खंभों को छोड़कर सुबह तक सप्लाई दुरुस्त कर ली गई थी। इस लाइन का काम बुधवार देर रात तक पूरा होगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Uttar Pradesh news in hindi, uttar pradesh news, उत्तर प्रदेश की खबरें, उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार