2 लाख रिश्वत लेते अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी गिरफ्तार

एक संवाददाता, बुलंदशहर

दो टीचर्स के प्रमोशन और एक टीचर की नियुक्ति के अनुमोदन के नाम पर 2 लाख रुपये की रिश्वत लेते जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

विजिलेंस के डिप्टी एसपी शमशेर सिंह के नेतृत्व में 7 इंस्पेक्टर, 2 सिपाही और 2 स्थानीय पुलिस की टीम ने गुरुवार को जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के ऑफिस पर छापा मारा और अधिकारी हिमांशु अग्रवाल को 2 लाख रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। ऊपरकोट के मदरसा में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर अग्रवाल पर 2 लाख रुपये रिश्वत मांगने का आरोप है। मदरसा प्रबंधक हाजी नूर मोहम्मद ने इस मामले की शिकायत विजिलेंस से की थी इसके बाद कार्रवाई की गई। विजिलेंस इंस्पेक्टर कर्ण सिंह चौहान ने बताया कि शिकायत मिलने पर गुरुवार का दिन तय किया गया। नूर मौहम्मद को रिश्वत के 2 लाख रुपये पर पाउडर लगाकर भेजा गया। जैसे ही हिमांशु अग्रवाल ने रिश्वत की रकम अपने कब्जे में की, एंटी करप्शन टीम ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया और 2 लाख बरामद कर लिए।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

उत्तर प्रदेश न्यूज़, Uttar Pradesh News in Hindi, उ प्र न्यूज़, Latest Uttar Pradesh News, यूपी समाचार