16 PHOTOS: जो बताएंगी बीते दो हफ्ते में क्या रहा दुनियाभर का हाल

इंटरनेशनल डेस्क। इस महीने के शुरुआत के दो हफ्ते कई अच्छी-बुरी घटनाओं के नाम रहे। इस्लामिक स्टेट के आतंकियों की हिंसा जारी रही। बीते दो हफ्तों में आईएस आंतकियों ने लोगों के साथ-साथ हजारों साल पुरानी धरोहरों को भी तहस-नहस कर दिया। इराक में आतंकियों ने कई पुराने शहर तबाह किए। वहीं, आतंक के गठजोड़ को लेकर भी चर्चा रही। नाइजीरिया के आतंकी संगठन बोको हरम ने आईएसआईएस की आधीनता स्वीकार कर ली।    राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अश्वेतों के समर्थन में आगे आकर अल्बामा के एडमंड्स पेट्स ब्रिज पर मार्च में हिस्सा लिया। तो भारत से कोई प्रधानमंत्री 28 साल बाद श्रीलंका को दौरे पर पहुंचा। इस दौरान कई जगह कुदरत का कहर भी दिखा। अमेरिका में बर्फबारी का बरसों पुराना रिकॉर्ड टूटा। वहीं, अफगानिस्तान में बर्फीले तूफान ने तबाही मचा दी और 250 से ज्यादा लोगों की जान ले ली।    न्यूयॉर्क के लागार्डिया एयरपोर्ट पर डेल्टा एयरलाइन्स का विमान रनवे पर फिसल गया। हालांकि, कोई हादसा नहीं हुआ। कुछ ऐसा ही काठमांडू में हुआ जब तुर्की से आया विमान रनवे से फिसल गया। मलेशियाई विमान MH370 को…

bhaskar