15 लाख रुपये में बिका टाइटैनिक से मिला बिस्किट

लंदन

आमतौर पर बिस्किट की कीमत ज्यादा नहीं होती, लेकिन यही बिस्किट जब लगभग 100 साल पहले समुद्र में समा चुके जहाज टाइटैनिक से निकले तो यह दुनिया का सबसे कीमती बिस्किट बन जाता है।

ब्रिटेन में एक नीलामी के दौरान 1912 में टाइटैनिक के साथ डूबने से बच गए ऐसे बिस्किट की कीमत 15000 पाउंड (करीब 1,493,889 रुपये) लगाई गई। जहाज से जुड़ी एक तस्वीर भी 21000 पाउंड (करीब 2,091,445 रुपये) में नीलाम हुई है। यह तस्वीर उस हिमखंड की है, जिससे टकराने के बाद यह जहाज डूब गया था। तस्वीर हिमखंड के पास से गुजर रहे दूसरे जहाज से ली गई थी ।

विल्टशर में हेनरी एल्डि्रज ऐंड संस नीलामी समूह के नीलामीकर्ता ऐंड्रू एल्डि्रज ने बताया कि जहाज की जीवन रक्षक किट में से प्राप्त हुआ ‘द स्पिलर्स ऐंड बेकर्स पायलट क्रैकर’ विश्व का सबसे कीमती बिस्किट है।

इस बिस्किट की नीलामी से पहले इसकी कीमत आठ से दस हजार पाउंड आंकी गई थी, लेकिन जब यूनान के एक संग्रहकर्ता ने इसके लिए बोली लगाई तो यह आंकी गई कीमत से बहुत आगे निकल गई।

इस बिस्किट को जेम्स फेनविक ने बचाया था। वह इस जहाज में कार्पथिया से सवार हुआ था और उसने टाइटैनिक हादसे में बचने वाले लोगों को बचाया था। उन्होंने इसे एक लिफाफे में मूल टिप्पणी के साथ संभालकर रखा हुआ था। इसमें लिखा था, ‘अप्रैल 9012 में टाइटैनिक जीवन रक्षक नाव से पाया गया पायलट बिस्किट।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

England News in Hindi | ब्रिटिश मुख्य खबरें – Navbharat Times